Hydrogen Train in India: भारत की पहली Hydrogen Train | Indian Railway Targets 50 by 2047

आ रही है पहली Hydrogen Train in India – अनिल कुमार खंडेलवाल ने FICCI’s Future Rail India 2024 conference के दौरान ये कहा कि, हमारे भारत कि पहली Hydrogen Train इस साल तक आ जायेगी। और कहा हमारा लक्ष्य है कि 2047 तक भारत में 50 Hydrogen Trains होंगी।

What Is a Hydrogen Train in India?

अगर आप यह जानना चाहते है की आखिर ये Hydrogen Train क्या होती है? तो चलिए हम आपको विस्तार में समझाते है की अगर हम Hydrogen train in India में बनाना शुरू करते है और उनको उपयोग में लेते है तो इससे हमारे Nature को सबसे बड़ा फायदा होगा, और वो कैसे?

Hydrogen Train in India: भारत की पहली Hydrogen Train | Indian Railway Targets 50 by 2047

हाइड्रोजन ट्रेन एक प्रकार की ट्रेन है जो Electricity generate लिए Hydrogen Fuel Cells का उपयोग करती है। Diesel Engine या ओवरहेड लाइनों से Electricity पर निर्भर होने के बजाय, Hydrogen Train Fuel Cells में Hydrogen और Oxygen को मिलाकर Electricity बनायी जाती है, जो ट्रेन के मोटरों को Power प्रदान करती है। हमने कुछ Points बनाये है आपको यह समझाने के लिए।

Benefits of Hydrogen Train in India

  1. Environmentally Friendly: Hydrogen Train zero direct emission produce करती है, और इसका केवल उप-उत्पाद पानी की वाष्प होती है, diesel गाड़ियों को replace करने का यह एक बेहतर option है।
  2. Renewable Energy: यदि हाइड्रोजन का उत्पादन नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से किया जाता है, तो कुल मिलाकर पर्यावरणीय प्रभाव काफी कम हो जाता है।
  3. Operational Efficiency: हाइड्रोजन ट्रेन पारंपरिक डीजल ट्रेनों की तुलना में अधिक कुशल हो सकती है, खासकर उन क्षेत्रों में जहाँ पटरियों का विद्युतीकरण(electrification) व्यावहारिक या आर्थिक रूप से संभव नहीं है।
  4. Quiet Operation: ये Trains डीजल ट्रेनों की तुलना में अधिक शांतिपूर्ण ढंग से चलती हैं, जिससे नॉइज़ pollution कम होता है।
  5. Range and Refueling: Hydrogen trains की रेंज अच्छी होती है और इन्हें बैटरी-इलेक्ट्रिक ट्रेनों की तुलना में तेजी से Refueled किया जा सकता है।

Hydrogen Train in India: भारत की पहली Hydrogen Train | Indian Railway Targets 50 by 2047

Hydrogen Trains की शुरुआत स्थायी और पर्यावरण के अनुकूल रेल परिवहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Anil Kumar Khandelwal Railway of Ministry के एक board Member है उन्होंने कहा कि इस Project के ज़रिये से हमारा ये मक़सद है कि हम कैसे carbon footprint को कम करे और clean energy का समाधान लाये। इसके अलावा भी उन्होंने एक दूसरे high-speed Train Project की बात की जो की एक Bullet Train है, उम्मीद ये लगाई जा रही है की यह 2027 तक संपन्न हो जाएगा और हमें पटरियों पर पहली bullet train चलती दिखाई देगी।

अगर हम First Hydrogen Train in India के route के बारे में बात करे तो पहली Hydrogen Train 8 बोगियों के साथ Jind-Sonipat Section पर दौड़ेगी। यह एक Pilot Project होगा और इसके सफल होने के बाद आगे तेज़ी से इसपर काम किया जाएगा।

Also Read: Dr. APJ Abdul Kalam: The Inspirational Journey

Budget for Hydrogen Train in India

अगर हम hydrogen train in India के budget के बारे में बात करे तो वह लगभग 80 करोड़ प्रति रेल तक आएगा। जो की million में अगर देखे तो वह लगभग 9.75 मिलियन होता है। इसके अलावा 70 crore की और ज़रुरत पड़ेगी जिससे first hydrogen train in India के route की मरम्मत की जायेगी। रास्ते की सभी पटरियों की सुधार भी होगी और जिसके लिए Indian Railway ने कुल 111.83 crore allocate किये है। जिससे ये सभी infrastructure की दोबारा से मरम्मत और development की जानी है।

Hydrogen Train in India: भारत की पहली Hydrogen Train | Indian Railway Targets 50 by 2047

How does a hydrogen train work?

Hydrogen trains fuel Cells और Electric Engine से चलती है। यह हाइड्रोजन गैस को मजबूत दबाव वाले टैंकों में संग्रहीत करता है और इसे ईंधन कोशिकाओं में भेजता है। ईंधन कोशिकाओं के अंदर, Hydrogen और Oxygen के बीच प्रतिक्रिया से बिजली बनती है। यह बिजली Train के Electric Engine को चलाती है, जिससे Train चलती है। इस प्रक्रिया से बचा एकमात्र जलवाष्प है, जो पर्यावरण के लिए अच्छा है। कुछ हाइड्रोजन ट्रेनें अतिरिक्त ऊर्जा संग्रहित करने के लिए बैटरी का भी उपयोग करती हैं।

Which company in India will make the hydrogen train?

Hydrogen Train in India को manufacture करने का काम The Integral Coach Factory(ICF) को मिला है जो कि एक Chennai based company है। New Update जैसे ही कुछ आता है आपतक हम पहुंचाने के लिए तत्पर है।

Leave a Comment