Will BSNL Make A Comeback in India? : BSNL की टेलीकॉम इंडस्ट्री में घर वापसी

Will BSNL Make A Comeback जानने से पहले आपको यह जानना बेहद ज़रूरी हैं कि BSNL की घर वापसी होना क्यों ज़रूरी हैं? जैसा की आप जानते है की Jio ने अपने मोबाइल रिचार्ज के दामों को बहोत ही अधिक कर दिया हैं और जिओ के साथ साथ Airtel और Vi भी कहा पीछे रहने वाला था, उसने भी इसी मौके पर अपने Recharge Prices को बढ़ा दिया I निचे Jio, Airtel, Vi के Recharge Prices में किये गए बदलाव और नए दामों की पूरी जानकारी हम आपको एक्सेल शीट की मदद से साझा कर रहे हैं I

Jio Prepaid Old and New Plans: दामों में बदलाव I

Will BSNL Make A Comeback

Vi Prepaid Old and New Plans: दामों में बदलाव I

Will BSNL Make A Comeback

Airtel Prepaid Old and New Plans: दामों में बदलाव I

Will BSNL Make A Comeback

Why is BSNL’s Comeback Necessary?

जैसा कि आप देख रहे हैं कि Jio, Airtel and Vi ने अपने Prices को 15-20 प्रतिशत बढ़ा दिए हैं I अगर ऐसा ही चलता रहा तो इन बड़ी कंपनियों पर लगाम लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जायेगा I इसीलिए यह बेहद ज़रूरी हैं कि कोई दूसरी कंपनी market में आये जिससे कि लोगो  के पास और भी options हो I BSNL ही एकमात्र ऐसी कंपनी हैं जिसके Recharge Plans कि कीमत अभी market में सबसे कम हैं I Jio, Airtel and Vi एक private कंपनियां हैं I परन्तु बीएसएनएल एक सरकारी कंपनी हैं I

 

Benefits, if BSNL Makes a Comeback! : BSNL की घर वापसी के फायदे

जैसा कि आप जानते हैं कि Jio, Airtel and Vi एक private कंपनियां हैं, परन्तु बीएसएनएल एक सरकारी कंपनी हैं I अगर Market में BSNL Comeback करता हैं और India के लोग BSNL पर Switch करते हैं तो इससे हमारा और हमारी सरकार का ही फायदा होगा I अगर BSNL अपना Network System सही करता हैं तो लोग बिलकुल BSNL पर आना चाहेंगे I इससे मार्किट में Monopoly भी नहीं बनेगी I वरना ये Private Companies अपने  Recharge Plans को दिन पर दिन ऐसे ही बढ़ाते रहेंगे I

Will BSNL Make A Comeback: Current Plans (BSNL के वर्त्तमान रिचार्ज Plans)
Current Plans DATA Validity
153 26gb 26 Days
199 2gb/Day 30 Days
347 2gb/Day 54 Days
599 3gb/Day 84 Days
997 2gb/Day 160 Days
For more Plans Click Here

जैसा कि आप देख सकते हैं BSNL और बाकी कंपनियों के Recharge Plans में ज़मीन और आसमान का अंतर हैं I एक आम आदमी के लिए यह रिचार्ज को कराने के लिए बहोत मसक्कत करनी पड़ती हैं अगर इस तरह से बढ़ते दर को रोका नहीं गया तो आम आदमी के लिए बहोत बड़ी समस्या हो जाएगी I

Will BSNL Make A Comeback in India?

Will BSNL Make A Comeback: आपको क्या लगता हैं अगर BSNL को India में अपनी जगह बनाने में कोई दिक्कत होगी या नहीं ! अगर हम अभी की Market में Current Users कि बात करे तो वह इस तरीके से हैं –

  • 40% Jio Users
  • 33% Airtel  Users
  • 15% Vodafone Idea
  • 12% Others

लगभग 90 प्रतिशत Users Jio, Airtel and Vodafone Idea के हैं I इसका मतलब हैं ये तीन कंपनियां Telecom Industry पर राज़ कर रही हैं I ये Companies जैसा चाहेंगी वैसा करेंगी I इसी वजह से यह सवाल निकल कर आता हैं Will BSNL Make A Comeback? क्योकि अगर BSNL ने इस मौके पर आगे आकर अपनी Telecom Services को बेहतर बनाने कि ओर कदम नहीं लिया तो शायद भविष्य में उसकी घर वापसी असंभव हो जाए !

एक और महत्वपूर्ण कारण हैं Will BSNL Make A Comeback का कि अभी निर्मला सीतारमण जी ने नया बजट पेश किया  हैं जिसके प्रावधान में दिया हैं –

बजट 2024: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट में दूरसंचार परियोजनाओं और दूरसंचार मंत्रालय द्वारा प्रबंधित सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के लिए ₹1.28 लाख करोड़ निर्धारित किए गए हैं। इस राशि का अधिकांश हिस्सा BSNL और MTNL से संबंधित खर्चों के लिए इस्तेमाल करने की योजना है।

BSNL(Bharat Sanchar Nigam Limited) को प्रौद्योगिकी में सुधार और अपने परिचालन के पुनर्गठन के लिए ₹82,916 Crore मिलेंगे।

हमारा सवाल Will BSNL Make A Comeback इस वजह से भी बनता हैं क्योंकि 2-3 July के बाद से Jio, Airtel and Vi ने अपने दामों में बढ़ोतरी की हैं तबसे लगभग 250000 Users ने Mobile Number Portibility(MNP) के माध्यम से BSNL से जुड़े है I और अगर हम सभी BSNL से जुड़े New Users की बात करे तो लगभग 2750000 लोग BSNL से अभी तक जुड़ चुके है ये भी एक Will BSNL Make A Comeback का बहोत बड़ा कारण है I

Conclusion: अगर हम अपनी राय Will BSNL Make A Comeback की बात करे तो जैसा की हम जानते हैं अभी भी कई बढे शहरों में BSNL के 4G Connectity की समस्या हैं I और अधिकतम शहरों और गाँवों में BSNL का 3G Network ही काम करता है I जहाँ सभी Private Companies 5G Connectivity प्रदान करा रहे है वही BSNL इतना पीछे है अगर बीएसएनएल को आगे निकलना है तो उसे अभी से ही 6G पर काम करना पड़ेगा I अगर BSNL को वाकई में कुछ बदलाव करना है तो सबसे पहले उसको अपनी NETWORK CONNECTIVITY पर ध्यान देना पड़ेगा, ताकि Existing Users को खुश रख सके और फिर नए Users भी BSNL की ओर आकर्षित होंगे I

Khabarvibes आपके लिए ऐसी ही जानकारी के लिए हमेशा तत्पर है I

1 thought on “Will BSNL Make A Comeback in India? : BSNL की टेलीकॉम इंडस्ट्री में घर वापसी”

Leave a Comment